Amazon Affiliate Marketing

Amazon Affiliate Marketing 



Amazon Affiliate Marketing




दोस्तो आप सब जानते हो की amazon affiliate की सुविधा देता है । हम सब इसके द्वारा पैसे कमा सकते है । इसके लिए हम हमे amazon affiliate प्रोग्राम  मे भाग लेना पड़ता है । 
और जैसे ही हमे amazon की तरफ से approval मिल जाता है , हम amazon affiliate की प्रोडक्टस को बेच कर पैसे बना सकते है । 

सबसे पहले तो ये जान लेना जरूरी है कि affiliate marketing क्या होता है । मुझे उम्मीद है कि आप मे सभी लोग जानते ही होंगे । फिर भी मैं एक बार इसको स्पष्ट करना चाहूँगा । 

affiliate  marketing का मतलब होता है एक ऐसी मार्केटिंग जहां पर आपका ना तो कोई प्रॉडक्ट होता है ना ही आपकी कोई सर्विस होती है । आपको किसी भी कंपनी से बस जुड़ना होता है जो affiliate program को सपोर्ट करती हो । 

और उस कंपनी का प्रॉडक्ट या सर्विस को आपको लोगो तक यानि कस्टमर तक पाहुचाना या प्रॉडक्ट को बेचना होता है । और इसके लिए कंपनी आपको , आपके  द्वारा बेचे गए हर प्रॉडक्ट पर commision देती है । 

यानि कि आप कंपनी और कस्टमर के बीच का काम करते है । कंपनी के लिए कस्टमर लाते है और कस्टमर को उसके लिए सही प्रॉडक्ट खोज कर देते है । इसे सरल भाषा मे कहे तो ये एक ब्रोकर और commison का काम है । इसको आप बहुत ही professional तरीके से कर सकते है ।

 इसके लिए आपको प्रॉडक्ट या सर्विस को बेचने का हुनर आना चाहिए । कोई भी व्यक्ति के  पास जन्म से किसी भी चीज़ को करने कि हुनर नहीं होती , बल्कि उसको समय के साथ सीखा जाता है । 

तो आप भी यहा से affiliate marketing को सीख कर उससे अच्छा खासा पैसा बना सकते है । यहा पर ना तो आपको कोई कंपनी शुरू करने कि जरूरत है । ना ही कोई प्रॉडक्ट बनाने कि जरूरत है । और ना ही किसी तरह का कोई सर्विस देना है ।

 इसेक लिए आपको कोई दुकान या स्टोर रूम कि भी जरूरत नहीं है । क्यूंकी आपको किसी भी तरह का कोई समान अपने पास रखने या उसकी देखभाल करने की जरूरत ही नहीं है । आपको तो बस मार्केट मे बनी बनाई कंपनी से जुड़ना है और उसेक नाम का फायदा उठाना है ।

 वो भी कंपनी की मर्ज़ी से । और समान का बस प्रचार करना है । ना तो आपको यहाँ समान लाना या ले जाना है । आपको तो बस कस्टमर को किसी प्रॉडक्ट के बारे मे बताना है और ये प्रॉडक्ट कहाँ मिलेगा इसकी जानकारी देनी है।

 इससे कस्टमर को भी हेल्प हो जाएगी और कंपनी को भी अपना कस्टमर मिल जाएगा और आपको भी आपके पैसे मिल जाएगे। तो है ना कमाल का marketing । 

इसी तो  affiliate marketing कहा जाता है । मैं उम्मीद करता हूँ कि जिनको आज से पहले affiliate marketing क्या  है ये नहीं पता था । वो आज affiliate marketing क्या है इसको जान गए होंगे । 


affiliate marketing for beginners


affiliate marketing for beginners


किसी भी काम को करने पर उसके शुरुआती समय मे ही सबसे ज्यादा दिक्कत आती है । क्यूंकी हमारे लिए सब कुछ नया होता है । लेकिन जैसे जैसे हम उस काम को करते जाते है । हमे उसकी अच्छी समझ होने लगती है ।

 और वो काम अब हमे आसान लगने लगता है । ठीक इसी तरह affiliate marketing भी beginners के लिए आसान नहीं होता है । बहुत मेहनत करने के बाद ही कहीं एक sell बड़ी मुश्किल से हो पाती है । इसलिए शुरुआती समय मे affiliate marketing को ज्यादा से ज्यादा सीखने पर ध्यान देना चाहिए । 

पहले ही दिन से यदि हम पैसे कि उम्मीद करे तो हम बहुत जल्दी निराश हो कर इस काम को छोड़ सकते है । इसलिए सबसे beginners को affiliate marketing मे जुडने से पहले कुछ बातो का खास ध्यान रखना चाहिए । 

जैसे कि हमे किसी ऐसे affiliate प्रोग्राम मे ही शामिल होना चाहिए जिस कंपनी का मार्केट मे बहुत अच्छा नाम हो । इससे हमे अपने प्रॉडक्ट को सेल करने मे आसानी होगी । दूसरी चीज़ हमे ये भी देखना है कि affiliate marketing मे आपको commision कितना मिल रहा है । 

ऐसा ना हो कि आपने बहुत मेहनत किया लेकिन उसका मेहनतना जरूरत से भी कम मिले । तीसरी चीज़ कोशिश करे किसी एक ही प्रॉडक्ट को पकड़ कर चले । किसी एक ही प्रॉडक्ट पर ध्यान दे ।

 एक साथ सभी तरह के प्रॉडक्ट को बेचने कि कोशिश ना करे । आपको किसी एक niche पर काम करना होगा । और हाँ affiliate marketing for beginners मे सबसे बड़ी और जरूरी बात है कि आपको सब्र भी रखना होगा ।

 affiliate marketing for beginners के लिए मैं हमेशा से amazon affiliate कि सलाह देता हूँ । इसके कई कारण है । जिसकी हम आगे बात करेगे । 



Become an amazon affiliate


Become an amazon affiliate




amazon affiliate बनना बहुत आसान है । आपको amazon की वैबसाइट मे जाकर amazon affiliate प्रोग्राम मे खुद को रजिस्टर करना होता है । कुछ फॉर्म भरने होते है । 

जहां पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी होती है जैसे कि आपका नाम , पता और इसके बाद आपको अपनी वैबसाइट मे बारे मे पूछा जाता है । आपको अपनी वैबसाइट या एप्लिकेशन या सोश्ल मीडिया का लिंक देना होता है । 

जिसके जरिये आप amazon को ये बता सको कि आप अपने इन प्लैटफ़ार्म के जरिये लोग तक उनका प्रॉडक्ट पाहुचएगे । इस फॉर्म को भरने के बाद आपका फॉर्म रिवियू मे जाता है । यदि आपको approval मिल गया तो उसके बाद आपको आपके बैंक डीटेल और tax information भी मांगा जाता है । 

क्यूकी पैसे सीधे आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है। approval  मिलने के बाद आप amazon affiliater  बन जाते हो । अब जो भी प्रॉडक्ट आप amazon पर सर्च करोगे उस प्रॉडक्ट के साथ मे आपको उसको साझा करने का लिंक भी मिल जाएगा ।

 जो कि पहले सामान्य amazon account पर नहीं मिलता था । बस आपको अब प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना है । और हर प्रॉडक्ट कि बिक्री पर आपको उसका commision आपके बैंक अकाउंट मे मिलता रहेगा । 


amazon affiliate commission


Product Category                                                                                    Commision Rate 


Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares                                                        9%
Furniture | Outdoors | DIY & Tools                                                                       9%
Grocery | Pantry                                                                                                     8%
Home | Baby                                                                                                           6%
Automotive | Lawn & Garden | Sports                                                                   6%
Computers |Consumer Electronics & Accessories (excl. Data Storage Devices)   5%
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games                               5%
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys   5%
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes                                 5%
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances                                  5%
Jewellery (Excluding silver & Gold coins) | Gourmet | Kindle eBooks                 5%
Televisions | Mobile Accessories | Musical Instruments                                        4%
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims                                              2.5 %                            
Data Storage Devices                                                                                              2 %
Mobile Phones*                                                                                                      1 %
Gold & Silver Coins                                                                                                0.2 %
Amazon Fresh Ambient | Amazon Fresh Perishable | Amazon Fresh Prepared |     5%
Amazon Fresh Produce
All Other Categories                                                                                                 5%


Mobile Phones at 1.5% Fixed Advertising Fee

1) OnePlus: OnePlus 11, 11R
2) iQOO: Neo 7
3) Tecno: Pop 7 Pro, Spark 9
4) Lava: Blaze 5G
5) Oppo: A78
6) Samsung: Galaxy S20FE, S22, S22 Ultra, A14, Galaxy S23 series
7) Redmi: Xiaomi 13 Pro
8) Nokia: X30
Mobile Phones at 0.5% Fixed Advertising Fee

1) OnePlus: 10 pro, 10T
2) Samsung: Samsung M33
3) Redmi: K50i


amazon affiliate websites


amazon affiliate websites




आप amazon की प्रोडक्टस को बेचने के लिए Amazon Affiliate website बना सकते हो । ये वैबसाइट आप चाहे तो फ्री मे बना सकते हो । blogger  पर या फिर worldpress पर बना सकते हो ।

 इसको लेकर मैंने एक पोस्ट भी लिखा है । उसको आप पढ़ सकते हो । Blog Kaise Banaye  ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टस बेचने के लिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप worldpress पर अपना Amazon Affiliate website बनाए । 

यहा पर आपको बहुत सारे Affiliate plugins मिल जाएगे । जो आपको आपके प्रॉडक्ट को लोगो तक अच्छे तरीके से पेश करने मे मदद करेगा  और आप ज्यादा प्रॉडक्ट या सर्विस बेच पाएगे।

 Amazon Affiliate पर आपको किसी एक particular niche यानि किसी एक प्रॉडक्ट के लिए पूरी एक वैबसाइट बनानी चाहिए । एक वैबसाइट मे ही सभी प्रॉडक्ट को add नहीं करना चाहिए । 

जब भी आप वैबसाइट बनाओ तो उसमे प्रॉडक्ट को लेकर अच्छी से description लिखे और उसकी लिंक भी दे । ऐसे प्रॉडक्ट ही प्रमोटे करे । जो सच मे वैल्यू फॉर मनी हो । ताकि लोग दोबारा आपके वैबसाइट मे आए और आपकी कमाई पहले से ज्यादा हो ।  

उम्मीद करता हूँ कि आपको सारी बाते समझ आ गई होंगी । फिर भी यदि कोई सवाल आपके मन मे है जिसका जवाव नहीं मिल पाया तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है । हम आपको जबाब देने कि पूरी कोशिश करेगे । 

धन्यवाद । 


Blog kaise banaye

 Blog kaise banaye 


blog kaise banaye


यदि आप इंटरनेट मे ये Blog kaise banaye  सर्च कर रहे है । इसका मतलब है ब्लॉगिंग क्या होता है ये आप अच्छे से जान चुके है । ब्लॉग बनाना बहुत आसान है । आप इसे फ्री मे भी बना सकते है । 

आप जो ये पोस्ट पढ़ रहे  है ये भी फ्री मे बनाई गई ब्लॉग है । ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटाप होना चाहिए । लैपटाप या कम्प्युटर हो तो बहुत अच्छा है । 

क्यूंकी इसमे ब्लॉगिंग करना आसान होता है । लेकिन यदि आपके पास लैपटाप या कम्प्युटर नहीं है तोभी कोई बात नहीं , आप मोबाइल से भी कर सकते है । और दूसरी चीज़ आपके पास इंटरनेट होना चाहिए । 

तीसरी चीज़ आपको एक ईमेल id की जरूरत होगी । जो की सबके पास होती है जैसे ही आप कोई भी मोबाइल या कम्प्युटर खरीदते हो तो सबसे पहले ईमेल id ही बनाना पड़ता है । इसेक अलावा और किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं है । और बाकी की चीजे हम आगे सीखेगे । 

तो चलिये सबसे पहले फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए ये सीखते है । 

आप फ्री मे ब्लॉग बना रहे हो । इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि इसकी मान्यता कम होगी । या ये गूगल पर रैंक नहीं करेगी । ऐसा कुछ भी नहीं है । 

फ्री और पैड ब्लॉग मे सिर्फ इतना ही फर्क है कि फ्री मे आपके पास अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा seo और customize नहीं कर पाएगे । आपको फ्री मे जितना ऑप्शन मिलता है उसी का इस्तेमाल कर पाएगे । 

इसलिए आप इसमे लिमिटेड चीजे ही कर पाएगे । लेकिन आप इससे शुरुआत कर सकते हो । बाद मे जब आप इसमे अच्छा करने लगो तो आप पैड version की तरफ जा सकते हो । 


Blogger account kaise banaye 



Blogger account kaise banaye


फ्री मे ब्लॉग बनाने के लिए आपको गूगल पर आ कर सर्च करना है blogger.com । ये गूगल का अपना प्रॉडक्ट है । जहां पर आप फ्री मे अपने ब्लॉग को बना सकते हो । आपके ब्लॉग की पूरी security और डाटा को गूगल खुद अपने सर्वर पर रखता है ।

यहा पर आपको किसी होस्टिंग की जरूरत नहीं होती है । गूगल आपके यहा सब कुछ उपलब्ध कराता है । यहाँ पर आपके ब्लॉग का hack होने की संभावना भी बहुत कम होती है  । 

और आपके ब्लॉग की स्पीड भी अच्छी रहती है । और गूगल अपने प्रॉडक्ट को ज्यादा ध्यान भी देता है । इसलिए आप blogger  कॉम पर आ कर बेझिझक ब्लॉग बनाना शुरू कर सकते है। 

आप जैसे ही blooger.com सर्च करते आपके सामने ब्लॉगर का पेज खुल कर आ जाएगा । यहाँ पर आपको अपना ईमेल से साइन अप कर लेना है । बहुत आसान है । 


Mobile se blog kaise banaye

आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालना है और साइन अप पर क्लिक करना है । आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा , जहां पर आपको अपने वैबसाइट का का नाम और url चुनने को कहा जाएगा । 

अपने वैबसाइट का नाम और url चुन कर save बटन पर क्लिक कर दे । और इस तरह आपकी ब्लॉगर की dashboad तैयार हो गई । अब आप यहा पर न्यू पोस्ट वाले सेक्शन मे जा कर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है ।



Blogger account kaise banaye

 पोस्ट लिखने के लिए सभी चीजे यहाँ पर आपको मिल जाती है । पोस्ट लिखते समय सबसे पहले आपको पोस्ट का टाइटल देना है उसके बाद अपने पोस्ट को लिखना है । आप यहाँ से अपने पोस्ट का फॉन्ट , paragraph , कलर और साइज़ भी बदल सकते हो । 

आप यहाँ पर अपने पोस्ट मे किसी भी लिंक को add कर सकते हो । साथ ही आप फोटो या विडियो को भी अपने पोस्ट के साथ लगा सकते हो । पोस्ट को अच्छे तरीके से लिखने के बाद आप अपने पोस्ट को पब्लिश कर सकते है । 

जिसके बाद आपका पोस्ट गूगल मे पब्लिश हो जाएगा । लेकिन यहा पर और भी बहुत से काम है जो आपको करने पड़ते है । जैसे आपको अपने ब्लॉगर setting करनी पड़ेगी । 

और अपने पोस्ट को गूगल मे इंडेक्स कराने के लिए गूगल सर्च console का भी इस्तेमाल करना होगा । इस पर हम अलग से एक पोस्ट लेकर आने वाले है , जहा हम आपको बताएगे । गूगल सर्च कोनसोल क्या होता है । ब्लॉगर की सेटटिंग कैसे करनी है । 


फ्री मे ब्लॉग बनाना तो हमने सीख लिया । लेकिन जैसे जैसे आप ब्लॉगिंग मे एक्सपेर्ट होते जाओगे । आपको पैड version की जरूरत महसूस होने लगेगी । क्यूंकी आप अपने ब्लॉग को और अच्छे से customize करना चहेगे।

 और अपने ब्लॉग मे ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन शामिल करना चाहेगे । जिससे आप जल्दी से जल्दी अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करा सकते है । इससे आपको पहले से ज्यादा फ़ायदा होगा । 


Worldpress par website kaise banaye 


Worldpress par website kaise banaye


paid version इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन खरीदना पड़ेगा । डोमेन यानि अपने वैबसाइट का नाम । ये डोमेन आप बहुत से जगह से खरीद सकते हो जैसे आपने godaddy का नाम सुना होगा ।

 इसके अलावा bigrock , namecheap और भी बहुत से डोमेन स्टोर है । जहां से आप डोमेन खरीद सकते हो । बहुत सारे डोमेन extention आते है । जैसे कॉम org in xyz online us ।

 इन सब extension यानि की आप address भी बोल सकते हो , इन सबका अलग अलग मतलब होता है । जैसे in यानि कि ये इंडिया मे इस्तेमाल किया जाने वाला वैबसाइट बनेगा । org ये किसी orgniszation कि वैबसाइट के लिए इस्तेमाल किए जाते है । 

इसी तरह से com जो कि सबसे टॉप लेवेल डोमेन होता है । इसे वर्ल्ड वाइड इस्तेमाल किया जाता है । किसी भी तरह की वैबसाइट के लिए । हर डोमेन की अलग अलग कीमत होती है । 

आपको कोई एक डोमेन नाम खरीदना होगा । उसके बाद आप आपको होस्टिंग खरीदनी होगी । होस्टिंग क्या होता है । इसको हमने अपने इस पोस्ट मे बताया हुआ है । इसे जरूर पढे । बहुत सारे होस्टिंग स्टोर होते है ।

 जैसे hostinger bluehost godaddy hostgator और भी बहुत कुछ । जब आपने डोमेन और होस्टिंग खरीद ली तो अब आपको worldpress की वैबसाइट पर जाना होगा । 

जहा सबसे पहले तो आपको अकाउंट बनाना होगा । उसके बाद आपको वहाँ पर आपने जो डोमेन खरीदा है उसको worldpress से लिंक करना होगा । और अपने होस्टिंग को भी worldpress से लिंक करना होगा । इस पर मैंने अलग से पोस्ट लिखा है इसे आप देख सकते है । 


Blogpost ki seo kaise karen 



Blogpost ki seo kaise karen



अब अपने पूरे worldpress  को setup करना होगा । जो भी functions आपको चाहिए ब्लॉगिंग के लिए उनको एक्टिवेट कर सकते है और जिसकी जरूरत नहीं है उसको बंद कर दे । अब आप अपने worldpress  मे अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से customize कर सकते है ।

 जैसा चाहे वैसा बना सकते हो । इसमे कुछ भी करना बहुत आसान होता है , इसमे हर काम के लिए बहुत सारे pluging होते है जो एक क्लिक मे आपका काम कर देते है । 

worldpress के अलावा और बहुत से प्लैटफ़ार्म होते है ब्लॉग बनाने के लिए । लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा worldpress का नाम आता है । क्यूंकी इसका इंटरफ़ेस बहुत सिम्पल होता है । और इसमे ब्लॉगिंग करना यानि की पोस्ट लिखा और customize करना ज्यादा आसान होता है । 

यहा पर आपको बहुत सारे plugins मिल जाते है , जिसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक पर बहुत सारे काम कर सकते हो । साथ ही यहाँ पर आपको seo friendly आर्टिक्ल लिखना भी आसान हो जाता है । 

क्यूंकी यहा पर सब कुछ recommed किया जाता है , कि कितनी बड़ी पोस्ट लिखनी चाहिए , किस तरह का टाइटल देना चाहिए । कितने फोटोस और लिंक लगाने चाहिए । 

इस तरह ही बहुत सी चीजे यहा पर आपको recommed कर दी जाती है । जिससे आप आसानी से एक seo friendly आर्टिक्ल लिख सकते हो । जिससे आपके पोस्ट का गूगल पर रेंक करने के ज्यादा चान्स बनते है ।

 लेकिन वही फ्री वर्शन यानि ब्लॉगर मे ये चीजे नहीं मिलती है । इसेक साथ ही आप यहा पर बहुत से थीम लगा सकते हो वो भी बिलकुल फ्री मे , लेकिन ब्लॉगर मे कुछ लिमिटेड theme ही आप इस्तेमाल मे ला सकते हो ।

 लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि आप ब्लॉगर से अच्छी ब्लॉगिंग नहीं कर सकते । आप यदि मेहनत करो तो ब्लॉगर से भी सफलता पा सकते हो । लेकिन worldpress से काम आसान और बेहतर तरीके से हो जाता है ।

 लेकिन यदि आपके पास पैसे कि दिक्कत है । जो कि शुरुआत मे हर किसी को होती है । तो आप फ्री वर्शन से ही शुरुआत करे । क्यूंकी आपको पहले सीखना चाहिए और उसके लिए ब्लॉगर बेस्ट है । 

अब जब आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो आपको और भी बहुत से छीजो कि जरूरत पड़ती है । जैसे कि keyword research tool , और वैबसाइट अथॉरिटी चेकर आदि । 

ये सब आपको फ्री मे भी मिल जाते है और आपका बेहतर परिणाम के लिए पैड वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है । आगे कि पोस्ट मे हम आपको इन सबकी डीटेल मे जानकारी देने वाले है । 

तो इस तरह से आप ब्लॉग बना सकते हो । या तो फ्री मे या पैसे लगाकर । ब्लॉग कैसे बनाए ये जो सवाल आपके मन मे था मुझे उम्मीद है इसका जवाव आपको मिल गया होगा । हमारे और भी पोस्ट है जो आपको ब्लॉग कैसे बनाए इस टॉपिक पर मदद कर सकते है । उसको भी जरूर देखे । 

हम आपको यहा एक अच्छा और सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है । उम्मीद है आप हमारे साथ बने रहोगे और ब्लॉगर बन कर कुछ बढ़िया करोगे । बहुत सारी शुभकामनाए । 


धन्यवाद । 


Atlantis exchange real or fake ? Atlantis exchange क्या है

 Atlantis exchange real or fake? Atlantis exchange क्या है ।

Atlantis exchange क्या है


2020  में Atlantis exchange ने क्रिप्टो मार्केट में अपने आप को लॉन्च किया । Atlantis exchange एक क्रिप्टो exchage है। जो कि अमेरिका   के अंदर डेवलप की गई है ।

 और अमेरिकी सरकार द्वारा मान्यता दी गई है । Atlantis exchange का हेड ऑफिस भी अमेरिका में वॉशिंगटन के अंदर पाया जाता है । 

हालाकि अभी तक इसके सीईओ की जानकारी कम्पनी ने साझा नही की है। और इसे एक ग्रुप ऑफ कम्पनी की तरह ही पेश किया है । 

Atlantis exchange real or fake


Atlantis exchange की एक वेबसाइट है और इनका खुद का एप्लीकेशन भी हमे प्ले स्टोर में देखने को मिल जाता है । बहुत समय तक कंपनी ने अपने वेबसाइट के जरिए ही काम किया । 

लेकिन अंत में atlantis exchange App उनको लाना ही पड़ा । अभी इनका एप आपको फ्री में नही मिलेगा । बल्कि इसके लिए आपको 655₹ देने पड़ेंगे । जबकि लोग इनके app लॉन्च होने से पहले इसकी लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित थे । 

लेकिन जैसे ही atlantis exchange App launch हुई तो लोगो को खुशी के साथ साथ बुरा भी लगा क्योंकि ये फ्री नही था बल्कि इसको डाउनलोड करने के लिए पैसे लग रहे थे। 

इस समय atlantis exchange का खुद का 4 टोकन है । पहला acoin दूसरा ATC Coin यानी atlantis coin तीसरा abtc coin यानि एडवांस बिटकॉइन और चौथा cuc coin यानी क्रेडिट यूनियन कॉइन। 

इसके अलावा atlantis exchange में 60 से ज्यादा cryptocurrency कॉइन लिस्ट है । जिनपर ट्रेडिंग चल रही है । बिटकॉइन , इथेरियम से लेकर meme coin शीबा इनु और baby dogecoin जैसे टोकन भी लिस्ट है । 


Atlantis exchange Airdrop 


जैसे की हर क्रिप्टो एक्सचेंज अपने प्रचार पसार के लिए अपने शुरुआती दिनों में फ़्री में अपने कॉइन को लोगो के बीच बंटती है । जिसे क्रिप्टो एयरड्रॉप कहा जाता है । Atlantis exchange ने भी अपने शुरुआत में एयरड्रोप निकाला था ।

Acoin 

american coin


 सबसे पहले atlantiscex exchange ने AC Coin का एयरड्राप निकाला था । जिसमे साइन अप करते ही 30000 ac coin मिल रहे थे। और इसमें रेफरल की भी सुविधा थी । 

बहुत से लोगो ने इस रेफरल में बड़ चढ कर हिस्सा लिया ।और लोगो ने हजारों लाखो ac coin को रेफरल के जरिए अपने अपने वॉलेट में जमा कर लिया । 

जो की आज भी लोगो के पास जमा है । और लोग इंतजार में है उस समय की जब atlantis exchange इनका withdraw यानी की निकासी शुरू कर देगा। 


Ac coin को बाद में माइग्रेट करके acoin बना दिया गया । सभी ac coin को acoin में बदल दिया गया। अभी मार्केट में ac coin नही बल्कि acoin लोगो के पास है । 

वर्तमान में इसकी कीमत 50$ के आस पास चल रही है । शुरूरती समय में इसकी कीमत 2000$ से भी ज्यादा देखने को मिली थी । 


Atlantis Coin ( Atc Coin )


atlantis coin


Ac coin की एयरड्रॉप खत्म होने के बाद atc कॉइन यानी atlantis coin का एयरड्रॉप शुरू किया गया । इसको भी लोगो ने खूब बटोरा । Atc कॉइन atlantis exchange का नेटिव टोकन बन गया है । 

आज के समय में atc coin atlantis exchange के अलावा और भी बहुत से एक्सचेंज पर लिस्ट है । जैसे कि hotbit exchnge, probit exchange इसके साथ ही poocoin और coinsbit exchange पर भी लिस्ट है और इसकी ट्रेडिंग चल रही है । इसकी वर्तमान में कीमत 0.03 के आस पास चल थी है । 


Abtc Coin ( Advance Bitcoin )


advance bitcoin


Atc coin airdrop खत्म होने के बाद इनका तीसरा कोई। Abtc coin airdrop निकाला गया । लेकिन ये बहुत जल्द ही बंद भी कर दिया गया । क्योंकि abtc coin यानी की एडवांस बिटकॉइन की कीमत बहुत अधिक थी । 

एक समय तो abtc coin price ट्रेडिशनल बिटकॉइन से 3 गुना ज्यादा हो गई थी । लेकिन फिर धीरे धीरे इसकी कीमत भी नीचे गिरने लगी । और अब इसकी कीमत 1000 - 1200$ के आस पास है । 

Atlantis exchange का कहना है की abtc coin बहुत जल्द बिटकॉइन को पीछे छोड़ देगा। क्योंकि एबीटीसी कॉइन एक ग्रीन cryptocurrency है । 

जिसकी वजह से ये पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना बहुत कम बिजली का इस्तमाल करके माइनिंग की जा सकती है । जबकि बिटकॉइन के ऐसा नही है । बिटकॉइन माइनिंग के लिए तो बहुत ज्यादा बिजली और पैसे की जरूर की जरूरत होती है ।


CUC Coin ( Credit Union Coin )


credit union coin


और अब abtc coin की एयरड्रॉप खत्म होने के बाद cuc coin का एयरड्रॉप चल रहा है । जो भी कोई नया बंदा अब atlantis exchange को ज्वाइन करता है , उसे रिवार्ड के रूप में 1000$ का cuc coin फ्री में मिलता है ।

 यदि आपने भी अभी तक atlantis exchange को ज्वाइन नही किया है तो आप भी कर सकते हो और 1000$ का cuc Coin अभी फ्री में अपने वॉलेट में ले सकते हो । इसके लिए मैं यहां आपको जोइनिग करने का लिंक दे रहा हूं आप ज्वाइन कर सकते है । 


इनका जो नेटिव टोकन है atc coin वो coinmarketcap पर लिस्ट हो चुकी है । और इसका रोडमैप और whitepaper भी कंपनी ने अपनी यूजर्स के साथ साझा किया है मैं आपको ये उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा।

 

Atlantis exchange community 


Atlantis exchange community बहुत बड़ी है । यहां लाखो लोगो ने इनके एयरड्रॉप में भाग लिया था जिसके वजह से इनके पास लाखो यूजर्स है ।

 इनका टेलीग्राम चेनल भी है जहां आप इनका अपडेट पा सकते है । साथ ही उनका ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल भी है । जहा वो अपने यूजर्स को नए अपडेट की जानकारी देते रहते है । 


बहुत जल्द ये अपने कॉइन को दूसरे बड़े एक्सचेंज में लिस्ट करने की तयारी कर रही है । साथ ही अपने एक्सचेंज में भी ट्रेडिंग वॉल्यूम को बड़ाने में लगी हुई है ।


Atlantis exchange review 

 इनका एक्सचेंज और एप तो आ गया है लेकिन अब atlantis pay , atlantis wallet , atlantis baas और इनका खुद का ब्लॉकचैन भी आने वाला है । ये वेब 3 NFT  और metaverse में भी अपने कदम रखने वाली है । 

तो atlantis exchange भविष्य में बहुत अच्छा प्रॉफिट हमे दे सकता है । यदि हम अभी इसके साथ जुड़े रह कर प्रतीक्षा करे । जितने भी लोगो के पास एयरड्रॉप का कॉइन है । वो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है उन टोकन का withdraw लेने के लिए ।

 यदि सच में atlantis exchange सभी एयरड्रॉप का withdraw दे देती है तो  लोग यहां से लखपति और करोड़पति भी बन सकते है । लेकिन इन सबके लिए अभी समय लगेगा । कंपनी धीरे धीरे अपने टारगेट की ओर बड़ रही है । 

Atlantis exchange केवल किसी एक देश में नही सिमटा हुआ है बल्कि पूरी दुनिया से इसके यूजर्स है । तो आने वाले समय में हमे देखने को मिलेगा की atlantis exchange किस तरह से अपने आपकों क्रिप्टो मार्केट में पेश करता है । 

और कितना असर और स्वामित्व क्रिप्टो मार्केट में रखता है । हम atlantis exchange update की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर भी देते है ।@moneyhub8 आप वहा पर हमे सब्सक्राइब करके रख सकते है । 

जिसे आपको atlantis exchange की पल पल खबर मिलती रहे । 

तो इस पोस्ट में बस इतना ही । कुछ पूछना या बताना चाहते है तो आप कमेंट में हमसे बात कर सकते है । 

आप इसे भी पढ़ सकते है  B love network

धन्यवाद ।



Share Market Kya Hai

                          

                                 Share Market Kya Hai 


share market kya hai

 
सबसे पहले तो ये जान लेना बहुत जरूरी है कि share market kya hai। इसको हम बहुत ही आसान शब्दों में जानेंगे जब भी आप शेयर मार्केट के बारे में सुनते होगे तो आपके मन में ख्याल आता होगा । 

ये तो बहुत ही हिसाब किताब करने वाली जगह है या  मार्केट को बहुत अच्छे से जानने वाले लोग ही इसको समझ पाते होंगे । इसके लिए तो बहुत तजुर्बे की जरूरत है ।

और यहां से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा पैसा होना भी जरूरी है । अगर आपके मन में भी ऐसे विचार आते है शेयर मार्केट का नाम सुनते ही , तो हम आपको बता दे कि बहुत हद तक आपका सोचना सही है । 

लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि हम और आप जैसे लोग इसे बिलकुल नहीं समझ सकते या फिर शेयर मार्केट से पैसे नही कमा सकते । 

जो लोग शेयर मार्केट में आज बहुत अच्छा कर रहे है वो भी कभी इससे अनजान रहे होंगे लेकिन उन्होंने सीखा समझा और आज कमा रहे है । ठीक इसी तरह यदि हम भी सीखे समझे तो हम भी कमा सकते है । 


stock market



लेकिन यहां सीखने वाले लोग बहुत कम है। और जो सीखते है  उनसे हमे समझ नही आता क्योंकि वो बहुत ही जटिल भाषा में सीखते है । आज आपने इस पोस्ट को गूगल में सर्च किया है कि share market kya hai तो आप जाहिर तौर पर शेयर मार्केट को जानना  चाहते है । 

तो  हम आपको इस पोस्ट में बहुत ही आसान शब्दों और उद्धरण के द्वारा बताएंगे कि share market kya hai 
होता है और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते है । 

History of stock market


तो चलिए शुरू से शुरुआत करते है ताकि आपके मन में फिर शेयर मार्केट को लेकर कोई भी सवाल न रहे । सबसे पहले तो हम ये जानेंगे की शेयर मार्केट की उत्पत्ति कैसे और कब हुई। शेयर मार्केट की जरूर ही क्यों पड़ी।

 लगभग 1600 ईस्वी में सबसे पहले शेयर मार्केट का जन्म हुआ । और इसके पीछे कहानी ये थी कि उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी और डच कंपनियां अपने समुद्री जहाज से व्यापार करती थी । उस समय तक पुरी दुनिया का नक्शा नहीं खोजा गया था । 


ऐसे में ये कंपनियां अपने जहाज पर निकल जाती थी नए देशों को खोजने में । लेकिन इस सफर में बहुत ज्यादा पैसे की जरूर पड़ती थी । क्योंकि ये सफर 6 से 8 महीने ये साल या 2 साल तक का भी हो सकता था । और उस समय बहुत उन्नत तकनीक के जहाज भी नही हुआ करते थे । 

origin of stock market



इस सफर या खोज में बहुत ज्यादा खर्चा होने की वजह से लोगो के मन में ख्याल आया कि क्यों ना हम लोगो से पैसे इकट्ठा करे और जब हम सफर पूरा करके वापस आए तो वहा से जितना भी खजाना या जो कुछ भी हमे मिले उसे हम लोगो के साथ बांट लेंगे ।

 और जब ये विचार ईस्ट इंडिया कम्पनी और बाकी कंपनियों ने लोगो के सामने रखा । तो लोगो को भी ये विचार अच्छा लगा । और इस तरह से पहले बार जहाज के सफर में निकलने से पहले बंदरगाह पर अब पैसे इकट्ठे किए जाने लगे । 

जो लोग भी जगहों पर पैसा लगाना चाहते थे वो बंगरगाह पर जहाज के सफर में निकलने से पहले पहुंच जाते थे । और अपने तरफ से जितना देना चाहते थे वो देते थे । इससे दोनो को ही फायदा होने लगा था । 

origin of stock market



जहाज के मालिक को भी क्योंकि  उनको बहुत से पैसे मिल जाते थे सफर को पूरा करने के लिए । और आम लोगो को भी क्योंकि उनको बैठ बिठाए अपने पैसे के बदले में दोगुना और तिगुना मिल जाया करता था । 

लेकिन धीरे धीरे इसमें नुकसान भी होने लगा । क्योंकि सफर में जाने वाली जहाजे कभी कभी वापस नहीं आ पाती थी । जिसके बहुत से कारण होते थे जैसे समुद्री तूफान में जहाज का डूब जाना या समुद्री लुटेरों द्वारा लुट लिया जाना । 

ऐसे में जो भी आम लोग इन जहाजों पर पैसा लगा के रखते थे । उनका पैसा भी डूब जाता था । इसलिए अब लोगो ने एक ही जहाज पर पूरा पैसा लगाने की बजाए उसी पैसे को थोड़ा थोड़ा बांटकर अलग अलग जहाजों पर लगाने लगे ।

history of share market



 इससे यदि एक जहाज डूब जाए या लूट लिया जाए तोभी दूसरी जहाज तो जरूर वापस आयेगे और उनको फायदा होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि सभी जहाज डूब जाए या सबको लूट लिया जाए। तो इस तरह से सबसे पहले share market का जन्म हुआ और वो भी समूद के किनारे बंदरगाह पर । 


शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है ?



आज की तारीक में भी वही होता आ रहा है । बस समय और जगह बदल गए है । पहले लोग पैसा लगाने के लिए बंदरगाह यानी समुद्र किनारे जहाजों के पास जाते थे ।अब वही काम BSE (Bombay stock exchange) और NSE (National stock exchange) पर होता है ।

शेयर मार्केट देश की बड़ी बड़ी कंपनिया अपने आपको लिस्ट करती है । जिन कंपनियों को अपने कंपनी बड़ी करनी होती है और उसके लिए पैसे की जरूरत होती है वो शेयर मार्केट में आती है । 

बिलकुल वैसे ही जैसे पहले जहाज के मालिक बंदरगाह पर आते थे लोगो से पैसे इकट्ठे करने के लिए । आज जो भी कंपनी पहली बार शेयर मार्केट को खुद को लिस्ट कराती है । वो अपनी कंपनी का कुछ शेयर यानी हिस्सा बेचती है लोगो के बीच । 

जिसे IPO बोला जाता है । Initial public offering। जैसे किसी कंपनी ने अपनी कंपनी का 60% share  खुद रख लिया और 40% शेयर लोगो के बीच निकाल दिया बेचने  के लिए । 


IPO


अब लोग इस कंपनी के 40% share को खरीदते है और जिसके बदले में कंपनी को पैसा देते है । कोई भी कंपनी हो 50% से ज्यादा शेयर अपने ही पास रखती है । 

शेयर मार्केट में खुद को लिस्ट करने से कंपनी के पास अच्छा खासा पैसा आ जाता है । जिसे वो बिजनेस को और बहुत बड़ा कर सकता है । और लोगो के पास भी उस कंपनी का कुछ शेयर आ जाता है जिससे वो भी कंपनी में कुछ हिस्से के मालिक हो जाते है । 

यदि कंपनी को फायदा होता है तो लोगो को भी उसका फायदा पहुंचता है ।और यदि कंपनी को नुकसान होता है तो लोगो को भी नुकसान सहना पड़ता है । बिलकुल उस जहाज के जैसे।

शेयर कैसे खरीदते है ?


अब कंपनी ने जो 40% शेयर लोगो के बीच में निकाला था उसको लोग आपस में अपने हिसाब से खरीद और बेच सकते है । और उस share की खरीद बिक्री लोगो के बीच चलती रहती है । कोई खरीद इसको बेच देता है । 

फिर जिसने उसे खरीदा वो उसको   अपने खरीदे हुए कीमत से ज्यादा दाम पर बेच देता है ।ऐसे करके लोग पैसे बनाते रहते है । इसी को Trading बोला जाता है । Trading भी बहुत तरह के होते है । 

जैसे यदि आपने आज ही कुछ शेयर खरीदे और आज ही मार्केट बंद होने पहले बेच दिए तो उसको intraday बोला जाता है । और यदि आप उस share को खरीद कर आज नही बेचते और सही समय का इंतजार करते है उसके बाद आप बेचते है तो ये  फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में आ जाता है । 

Future trading ऑप्शन ट्रेडिंग में भी फर्क है । जिसको हम आगे समझेंगे। और ये जो खरीद बिक्री होती है ये पहले तो मुंबई और दिल्ली के स्टॉक एक्सचेंज के बिल्डिंग पर जा कर की जाती थी । जैसे ही सुबह 9 बजे बाजार खुलता था ।खरीद और बिक्री शुरू हो जाती थी । 

लेकिन अब आप घर बैठे ही शेयर की खरीद बिक्री कर सकते है । इसके लिए आपको शेयर मार्केट की बिल्डिंग पर दिल्ली और मुंबई नही जाना होगा। शेयर की खरीद और बिक्री करने के लिए आपको Demate account बनाना होता है । 

share market broker in india 


जहा पर आप शेयर को खरीद और बेच पाएंगे। कोई भी कम्पनी के शेयर जो आप डायरेक्ट नही खरीद सकते । इसके लिए आपको ब्रोकर के जरिए खरीदना पड़ता है । ये ब्रोकर share market के द्वारा सर्टिफाइड किए जाते है ।

 ये ब्रोकर हो आपको खरीदने और बिछवाने का काम करते है । और इसके लिए वो कुछ पैसे आपसे चार्ज करते है। इन ब्रोकर की अपनी कंपनी होती है । जैसे आपने नाम सुना होगा । Zeroda, upstock, motilal oswal, और भी बहुत से ब्रोकर है ।

Stock market kya hai 


भारत में दो stock exchange है एक NSE National stock exchange और दूसरा बंबई स्टॉक एक्सचेंज। दोनो एक्सचेंज में बहुत से कंपनियां लिस्ट होती है । लेकिन पूरा भारतीय बाजार का अभी क्या हाल चाल है । 

बाजार ऊपर है यानी फायदे में है या नुकसान में चल रही है ।ये जानने के लिए NSE में लिस्ट हुई 50 सबसे बड़ी  कंपनियों का रिकॉर्ड देखा जाता है । इनी 50 कंपनियों का अनुपात निकाला जाता है । 

nse



बाकी चोटी मोटी कंपनियों को छोड़ दिया जाता है । क्योंकि यही 50 बड़ी कंपनी पूरे बाजार को नियंत्रण करती है । और ये 50 कंपनी की स्थिति को ही nift fifty बोला जाता है । 50 कंपनी को एक साथ दर्शाने के लिए nift fifty शब्द का इस्तेमाल किया जाता है ।  

इसी प्रकार Bombay Stock Exchange  BSE में भी बहुत सी कम्पनी लिस्ट है । लेकिन केवल ऊपर के सबसे बड़े 30 कम्पनी के अनुसार ही बाजार को आंका जाता है ।

 और इस प्रकार BSE का बाजार मात्रक (यानी की 30 बड़ी कम्पनी का दशा या स्थिती को ही Sensex बोला जाता है । आज  sensex 2% ऊपर है यानी 30 बड़ी कम्पनी को देखा गया और किसी में नुकसान चल रहा है और  किसी में फायदा लेकिन मिला जुलाकर 2% का फायदा दिख रहा है ।

bse



तो आप समझ ही गए होंगे की share market kya hai . share market कुछ नही बल्कि एक बाजार है जहां कंपनी अपने लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए आती है ।और लोग उन कंपनी के शेयर को कम दाम में खरीद के उसे ज्यादा दाम में बेचने या पैसा कमाने के लिए आते है ।

 और इन दोनो के बीच में ब्रोकर लोगो को खरीदने और बेचने का जगह देती है और उनको मदद करती है और इसके लिए वो कुछ पैसे लेते है । और इन सब कार्यक्रम पर SEBI की नजर रहती है । 

जो सरकार के द्वारा नियंत्रित की जाती है। और इस बात को सुनिश्चित करती है की यहां किसी तरह का धोका धडी या गलत काम ना हो । और ऐसा होने पर SEBI को कानूनी कारवाई करने का अधिकार है । 

यदि आप सीखना चाटे है की हरे मार्केट में Trading कैसे की जाती है । लोग यहां से पैसे कैसे कमाए है । और इसके लिए क्या क्या करना होगा तो हमारी अगली पोस्ट को जरूर पढ़े। वहां पर हम इसके विषय में बात करेगे और सीखेगे । 

तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको share market kya hai अच्छे से समझ आ गई होगी । 




धन्यवाद।

Dream11 IPL fantasy dream11 app



Dream11 IPL fantasy dream11 app


dream 11


ड्रीम 11 एक स्पोर्ट्स fastasy प्लैटफ़ार्म है । भारत के सबसे बड़े क्रिकेट फैंटासी प्लैटफ़ार्म मे dream 11 का नाम आता है । यहा पर क्रिकेट के अलावा फूटबाल कबड्डी जैसे स्पोर्ट्स भी आप खेल सकते हो ।

 लेकिन क्रिकेट के द्वारा ही dream 11 को पहचान मिली । और आज भी सबसे ज्यादा क्रिकेट ही यहा खेला जाता है  । 

Download dream11 app and use my refferal code 

I have gifted you ₹200 to start playing on Dream11. Think you can beat me? 
1. Download the Dream11 App from here: https://dream11.onelink.me/hNTA/1455549f
2. Use my invite code SHAILE26214GH
3. Get ₹200 in discounts 

Let the games begin!

Does Dream11 give money?


जी हम Dream11 पैसा देता है । हर रोज यहा से कोई ना कोई लाखो करोड़ो रुपए जीत जाता है । कई बार एक साथ बहुत से लोग एक ही पोसिशन पर जीत जाते है । 

यानि की सबका पॉइंट यदि एक जैसा ही रहता है । तो उस रैंक पर जो भी इनामी राशि है उसे उन सब लोगो के बीच बाँट दिया जाता है । Dream11 लोगो को जीता हुआ पैसा देती है , 

क्यूकी Dream11 को अपने जेब से वो पैसे नहीं देने होते है । जबकि सबसे ज्यादा फायदा तो यहा पर Dream11 को ही होता है । इसलिए उसे जीते हुए व्यक्ति को पैसा देने मे कोई दिक्कत नहीं है । 

और जीतने भी लोग यहा पैसा जीतते है । उनमे से बहुत से लोगो ने सामने आ कर खुद से कहा है की उनको जीते हुए पैसे मिल गए है। लेकिन जीतने पर पूरी पैसा नहीं मिलता है , 

बल्कि 30 % जीएसटी और टीडीएस चार्ज काट लिया जाता है । यानि की यदि आप 1 करोड़ जीत गए । तो आपको 30 लाख रुपए काट के 70 लाख रुपए दिये जाएगे। 




dream 11


Is Dream11 legal in India?


जी हम Dream11 इंडिया मे लीगल है । क्यूंकी इसे जुआ की तरह नहीं पेश किया जाता है । जिसमे सिर्फ किस्मत के भरोसे खेला जाता है वो जुआ की श्रेणी मे आ जाता है । 

लेकिन जिसमे किस्मत और हुनर दोनों दिखाने की जरूरत पड़ती है । उसे जुआ की श्रेणी मे नहीं रखा जाता है । और Dream11 को यहा पर एक फैंटासी गेम की तरह पेश किया गया है । 

जहा पर सिर्फ किस्मत के भरोसे पैसा नहीं लगाया जाता बल्कि अपनी टीम बनाकर अपनी सूझ बुझ और अपनी खेल का ज्ञान दिखाना पड़ता है । इस वजह से Dream11 जुआ की श्रेणी से बाहर हो जाता है । और सरकार इसे लीगल तौर पर देखती है । इसलिए Dream11 इंडिया मे लीगल है । 





Is Dream11 luck based game?


हाँ , ये कहा जा सकता है की Dream11 luck based game है । लेकिन सिर्फ luck based गेम नहीं कहा जा सकता । आप समझ रहे हो ? मैं क्या कह रहा हूँ । यदि ये सिर्फ Dream11 luck based game होता तो ये सरकार की नजर मे inlegal हो जाता । 

और इस पर पाबंदी लगा दी जाती । क्यूकी इसमे सिर्फ किस्मत आजमाया जा रहा है । 
लेकिन यहाँ किस्मत के साथ अपनी कला भी दिखनी होती है । खेल के प्रति अपनी जानकारी और समझ बुझ भी दिखनी पड़ती है । इसलिए इसे सिर्फ Dream11 luck based game नहीं कहा जा सकता ।

 हालांकि देखा जाए तो ये पूरी तरह से  luck based game ही है । क्यूंकी हम अपनी कितनी भी ज्ञान का इस्तेमाल कर ले और कितनी भी अपनी समझ बुझ दिखा ले । इससे हम खेल के परिणाम हो नहीं बदल सकते , 

जो होना है वो तो होगा ही । इस बात का क्या परिणाम है की जो मैंने समझ से टीम बनाई है । वो बिलकुल मेरे सोचने के हिसाब से खेलेगी । यहा तो कुछ भी हो सकता है । अच्छे से अच्छा खिलाड़ी भी फ़ेल हो सकता है । 

और बुरा से बुरा खिलाड़ी भी कभी पूरा खेल बदल सकता है । इसलिए एक तरह से हम कह सकते है की हम अपनी समझ तो लगते है । लेकिन पूरा खेल किस्मत पर ही रहता है। 




dream 11


क्या dream11 पैसे देती है?



जी हाँ Dream11 पैसा देती है । यहा से हर रोज कोई ना कोई जीतता है । और वो लोग के सामने आ कर इस बात को स्वीकारते हुए भी देख गया गया है । क्यूकी ये एक लीगल स्पोर्ट्स फैंटासी गेम है , 

इसे लोगो को पैसे देने ही पड़ेगे । नहीं तो ये scam प्रोजेक्ट हो जाएगा और कुछ ही दिन मे बंद भी हो जाता । और Dream11 का प्रचार पसार बहुत बड़े बड़े दिग्गज भी करते है । जिसकी वजह से Dream11को यहा पूरी पारदर्शिता रखनी होती है। 

Who won 1 crore in Dream11?





Is Dream11 safe or not?


देखिये Dream11 safe है या नहीं ? इसका एक शब्द मे जवाब दिया जाए तो हाँ है । लेकिन जैसा और जो चीजे सामने दिखती है वो सब कुछ सही नहीं होता । और इस बात की पुष्टि करना आसान नहीं है की कौन कितना सच्चा है । 

सामने से देखा जाए तो Dream11बिलकुल safe है । लेकिन जो भी हमसे वो लेता है जैसे साइन उप करते समय हमारी जो भी डाटा हमसे लेता है । इस बात की क्यूँ प्रमाण है की वो हमारे डाटा को किसी और के साथ साझा नहीं कर रहा है । क्यूंकी ये उनका आंतरिक काम है ।

 इसलिए किसी के लिए भी ये जान पाना मुसकिल है की वो हमारे डाटा के साथ क्या कर रहा है । हमारी बैंक डिटेल्स का वो किस तरह इस्तेमाल कर रहा है। यदि आप अपनी प्राइवसी को लेकर ज्यादा ही सावधानी बरतना चाहते है तो । आप किसी भी फैंटासी गेम जैसे app से दूर रहे । हमारी यही सलाह है । 


What is the trick to win in Dream11?


एक शब्द मे कहूँ तो Dream11 मे जितनी की कोई ट्रिक नहीं होती है । आप यहा कितनी ही ट्रिक लगा लीजिये वो काम नहीं आएगी । यदि कोई ट्रिक होती तो सोचिए जिसको ये ट्रिक पता होगी वो फिर वो सभी गेम जीत जाता और पैसो की अंभार लगा देता । 

और अगर कोई ट्रिक होगी तोभी कौन यहा इंटरनेट पर इतनी गोपनीय और फायदेमंद बात को लोगो के बीच मे साझा करेगा । ऐसे मे तो सभी यहा पर पहला रैंक लेके आएगे हर गेम मे । 

लेकिन ऐसा नहीं होता है । किसी को भी इसकी कोई ट्रिक नहीं पता होती है । आप खुद सोच सकते हो की सब कुछ निर्भर करता है की प्लेयर कैसा खेल रहा है । 

आप और हम यहा कितना भी ट्रिक लगा ले , मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी का प्रदर्शन तो नहीं बदल सकते । इसलिए ध्यान रखे Dream11 जीतने की ट्रिक नहीं होती । 


dream 11


Does Dream11 pay tax?


जी हम Dream11 टैक्स भर्ती है । यहा तक की जीता हुआ व्यक्ति को भी तक देना पड़ता है जिसकी वजह से जीते हुआ धन राशि का 30 % पहले ही जीएसटी काट कर विजेता को दिया जाता है । 


How winner is decided in Dream11?


Dream11 पर विनर पॉइंट्स के हिसाब से चुना जाता है । जिसका पूरी मैच खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट बनता है वो फ़र्स्ट प्राइज़ दिया जाता है । 

उसी तरह से जो उससे कम पॉइंट लेके आता है उसको दूसरा प्राइज़ दिया जाता है । इसी तरह से विजेता चुना जाता है । यदि 2 से 2 से अधिक लोगो का एक ही पॉइंट बन जाता है । 

तो प्राइज़ का पैसा सब मे बराबर बाँट दिया जाता है । 



B love network se paise kaise kamaye

 B love network se paise kaise kamaye  


 B love network क्या है ?  what is B love network





B love network क्या है ?

29 जनवरी को  B love network crypto मार्केट मे लॉंच हुआ था उसके बाद से आज तक इस टोकन को लेकर बहुत चर्चा है ।  B love network एक रिवार्ड earning और refferal earning नेटवर्क है ।  
B love network se paise kaise kamaye ये अभी हर कोई जानना चाहता है । 

जो की BFIC blockchain पर बनाई गई है । BFIC बहुत समय से मार्केट मे है और उनका अपना एक टोकन भी है जिसका नाम BFIC टोकन है । उनका ये टोकन coinmarket cap पर listed है । 

और बहुत से एक्स्चेंज मे ट्रेड हो रहा है । जिसकी कीमत अभी 18 $ पर टोकन है । ये समय के साथ कम ज्यादा हो सकती है । इसी BFIC ने अब  B love network को लॉंच किया है ।  B love टोकन की कीमत अभी 0.02$ चल रही है । 

B love Network refferal Code 👇👇100 BLV Token पाने के लिए इस refferal code को use करे BLGDD9

 B love token Price 

 अभी 0.02$  B love token की प्राइस है । आने वाले समय मे इसकी कीमत 2$ तक होने की बात काही जा रही है । बेशक इसमे समय लगेगा । और जैसे इस टोकन की चर्चा मार्केट मे है , उस हिसाब से कुछ समय बाद सच मे इसकी कीमत 2 $ तक भी जा सकती है । 


B love network se paise kaise kamaye


 B love network se paise kaise kamaye  

यदि आप जानते है इससे यानि की  B love network se paise kaise kamaye  तो आप बहुत अच्छे से यहा से पैसा कमा सकते है । लेकिन यदि आप नहीं जानते है यहा से पैसा कैसे बनता है तो यहा से पैसा कमाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है । 


B love network se paise kaise kamaye

इसलिए   B love network se paise kaise kamaye इसके  लिए पहले इसके प्लान यानि  B love network plan को सम्झना होगा । जिसकी चर्चा आगे हम करेगे। 

सबसे पहले तो आपको इसका यानि  B love network app download करना होगा । 

इसके बाद इसमे साइन अप करना होगा । जहां पर आपको ईमेल , पासवर्ड , फोन नंबर डाल कर साइन अप कर लेना है । याद रखे की यहां आपको अपना असली फोन नंबर ही देना होगा ।

 क्यूंकी आपके पास उस नंबर मे otp आएगा । उसके बाद आपको  B love network refferal code मांगा जाएगा । नीचे हम आपको refferal code दे रहे है । उसको इस्तेमाल करे । 

refferal code लगाने से आपको भी फायदा होगा और मुझे भी । पर यदि refferal code नहीं लगते हो तो शायद आपको पहली बार मिलने वाला बोनस ना मिले । 

लेकिन  B love network refferal code इस्तेमाल करोगे तो साइन अप करते ही । 100 BLV (  B love token ) मिल जाएगा ।  B love network se paise kaise kamaye इसके लिए आगे हम इस टोकन का इस्तेमाल करना सीखेगे । 


YouTube se paisa kaise kamaye video 


 B love Token (BLV )



B love Token (BLV )




इसके बाद आपको यहा पर mining करनी है । हर 24 घंटे के बाद इस app पर आना है और यहा दिल वाले icon पर क्लिक करके mining शुरू कर देना है । इससे आपको यहा पर रिवार्ड के रूप मे BLV टोकन मिलता रहेगा। 

 यहाँ यानि B love network se paise कमाने के लिए आपको अपने टोकन को यहाँ इस app मे staking मे लगाना होता है । आप जितना टोकन यहाँ staking मे लगते हो रोज उसका 1% आपको रिवार्ड के रूप मे मिलता रहेगा । यदि आप यहाँ mining लगातार करते है तो । 

और जिस दिन आपका रिवार्ड आपके staking मे लगाए टोकन से 5 गुना हो जाएगा उस दिन आपकी staking खत्म हो जाएगी । यानि आप यहाँ जितना भी टोकन लेके आओगे उसका 5 गुना आपको यहाँ मिलेगा । 

यानि की 100 टोकन आपने staking मे लगाया तो आपको उसका 500 टोकन मिल जाएगा । जिसको आप बेच के 5 गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हो । अब आपका टोकन जो आपने staking मे लगाया है वो कितने दिन मे 5गुना होगा ये आपके ऊपर निर्भर करता है ।


B love network plan

 यदि आप समान्य रूप से यहा पर staking लगा के रोज mining करते हो तो आपके टोकन 500 दिन मे 5 गुना हो जाएगा । लेकिन यदि आप अपने नीचे लोगो को जोड़ते हो यानि reffer करते हो तो आपको आपके टोकन को 5 गुना करने मे इतना समय नहीं लगेगा । 

क्यूंकी यहाँ पर आपको refferal bonus भी मिलेगा । 15 लेवेल तक का  refferal bonus आपको यहाँ पर मिलता है । हर व्यक्ति जिसको आपने आपने नीचे जोड़ा है उसका 1% रोज आपको मिलेगा । 

इस तरह से यदि आपके नीचे बहुत से लोग है तो आपको रोज बहुत ज्यादा रिवार्ड मिलेगा । इससे आपके टोकन का 5 गुना बहुत जल्दी हो जाएगा । और आप उसको staking से निकाल कर बेच कर के 5 गुना पैसा कमा सकते हो । 


B love network plan 


इसका जो प्लान है B love network plan  वो बहुत ही सिम्पल है । यहा पर आपको पैसा कमाने के लिए 2 तारीक दिये जाते है । पहला आपको यहाँ पर कुछ BLV टोकन को B love network app पर दूसरे एक्स्चेंज से  लाकर या खरीद कर या साइन अप बोनस के रूप मे पा कर यहा staking मे लगाना होता है । 


B love network se paise kaise kamaye

अब आपने जितना भी टोकन staking मे लगाया हुआ है । आपको उसका 5 गुना रिटर्न मिलेगा । इसके लिए आपको रोज mining करनी पड़ेगी । और आपको रोज रिवार्ड के रूप मे 1 % मिलेगा । 

यानि कि आपके पैसे 5 गुना होने मे 500 दिन लगेगे । 500 दिन बाद आपका staking खत्म हो जाएगा और आपको 5 गुना रिटर्न मिल जाएगा । 

लेकिन यदि आप जल्दी अपना 5 गुना करना चाहते है , आप इतना दिन नहीं रुक सकते तो आपको टीम बनानी पड़ेगी । आपके नीचे आपको लोगो को जोड़ना पड़ेगा । इससे आपके नीचे जीतने  भी लोग होंगे उनका भी कुछ % आपको रोज मिलता जाएगा । 

जिससे आपका 5 गुना रिटर्न जल्दी पूरा हो जाएगा । और रेफ्फर के रूप मे आपको 15 लेवेल तक रिवार्ड मिलेगा । यानि आपने जिसको direct अपने नीचे जोड़ा था उसके नीचे के 15 लोगो तक का रिवार्ड आपको मिलेगा । और हर लेवेल का अलग अलग % रिवार्ड रखा गया है । 


B love network plan

आप यहा फ्री मे भी कमा सकते हो और पैसा लगा के भी कमा सकते हो । यदि फ्री मे कमाना है तो पहले बार जैसे ही आप यहा साइन अप करोगे तो आपको 100 BLV टोकन मिल जाएगा उसको staking मे लगा के उसका 5 गुना कमा सकते हो । 

और यदि आपको ज्यादा कमाना है और इस कंपनी पर आपको विश्वास है तो आप पैसा लगा कर  टोकन खरीद कर ज्यादा टोकन staking मे लगा कर ज्यादा पैसा कमा सकते हो । और रेफ्फर करके एक टीम बनाकर जल्दी से जल्दी अपना 5 गुना का target पूरा कर सकते हो । 

मैंने पहले ही कहा था  B love network se paise kaise kamaye  ये जानने के लिए B love network plan को समझना बहुर जरूरी है । मैं आशा करता हूँ कि आप लोग समझ गए होंगे । 


B love network plan

 Pi Network Mining: -  इसे भी जरूर देखे

youtube se paise kaise kamaye 2023

 youtube se paise kaise kamaye 2023

youtube se paisa kaise kamaye


आज के समय में यूट्यूब सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है । बल्कि ये एक बिजनेस मॉडल बन गया है । यूट्यूब से  आज लाखों लोगों का घर चल रहा है । लोगो को रोजगार मिल रहा है । आज यूट्यूब पर मिलियन यूजर्स है । और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है ।

 इंडिया जैसे देशों में जहां बहुत ज्यादा जनसंख्या है। इतनी बड़ी जनसंख्या का बहुत छोटा सा हिस्सा ही  अभी इंटरनेट से जुड़ा है । आप सोच सकते है आने वाले दिनों में हर देश से कितनी  अधिक मात्रा में लोग अभी भी जुड़ना बाकी है । 

आज यूट्यूब पर हर केटेगरी का चैनल और हर टॉपिक पर वीडियो मिल जायेगा । यूट्यूब पर ना केवल किसी एक individual व्यक्ति का चैनल है बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों ने भी अपना चैनल बना के रखा है । 

क्योंकि वो अच्छे से जानते है कि यूट्यूब पर कितनी ज्यादा ऑडियंस है ।वो अच्छे से जानते है कि YouTube se paise kaise kamaye 2023 .

earning from youtube


यूट्यूब को मनोरंजन की तरह इस्तेमाल करने वाले सिर्फ इसमें वीडियो देख कर समय और डाटा दोनो  खत्म कर देते है , लेकिन वहीं एक विडियो क्रिएटर यहा से लाखो रुपए कमा रहा है। 

आप किस श्रेणी में है?  आज ना केवल एक गांव का लड़का बल्कि एक शहर में रहने वाले बड़े अभिनेता, अभिनेत्री और बड़े हस्तियों के भी यूट्यूब चैनल है। ऐसे में आप क्यों पीछे रह जा रहे है । 

यूट्यूब में जिनका चैनल होता है जरूरी नहीं है कि वे बहुत प्रतिभाशाली हो । आप यहां चीजों को सीखते हुए भी लोगो को सीखा सकते है । जिस भी क्षेत्र में आप सक्षम है और रुचि रखते है । 

उससे संबंधित वीडियो आप यूट्यूब पर बना सकते है । और ये सवाल आपके मन से चला जाएगा कि youtube se paise kaise kamaye 2023 मे । 


तो आइए जानते है 

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

सबसे पहली शर्त है आपके पास यूट्यूब का चैनल होना चाहिए। बहुत ही आसानी से यूट्यूब चैनल बन जाता है । इसके लिए सिर्फ आपके पास एक मोबाइल और ईमेल आईडी होनी चाहिए। इसके लिए यूट्यूब में बहुत सारी वीडियो मिल जाती है । 

जहां से आप सिख सकते है कि यूट्यूब का चैनल कैसे बनाए । चैनल बन जाने के बाद आपको किसी एक केटेगरी का चुनाव करना है । जैसे आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है उसका चुनाव अपने मन में कर ले ।

 हर टॉपिक की वीडियो हर अलग अलग केटेगरी की विडियो को अपने एक ही चैनल पर अपलोड ना करे । 

ऐसे केटेगरी का चुनाव करे जिसके विषय में आप थोड़ी बहुत जानकारी रखते हो और उसमे आपको दिलचस्पी हो । क्योंकि ये काम आपको समय तक करना है । कोई एक दो दिन का काम नही है।  

आपको जल्दी सफलता के लिए  इसमें लगातार वीडियो अपलोड करने चाहिए । लगातार से मतलब है यदि एक दिन में एक विडियो डालते हो तो रोज एक विडियो डाला करे । 

यदि दिन में दो वीडियो डालते है तो रोज दो वीडियो डाला करे । youtube se paise kaise kamaye 2023 मे इसका जवाव पाने के लिए ऐसा  करना जरूरी है । 

make money online


ऐसा न हो को आज एक विडियो अपलोड कर दिया और पांच दिन दुसरा अपलोड कर रहे हो फिर एक महीने बाद कभी डाल दिया । ऐसे में आपका चैनल जल्दी ग्रो नही करेगा , 

और आपको पैसा कमाने में बहुत समय लग जायेगा । या हो सकता है आप पैसा कमा ही ना पाओ। इसलिए निरंतर वीडियो को अपलोड करे । 

तो क्या सिर्फ चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने से पैसा बैंक में आ जायेगा ? तो इसका जवाब है - नही ।


यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ? 

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब की कुछ शर्ते होती है । कुछ criteria होती है उसको पूरा करना होता है । यूट्यूब कहता है यदि आपके यूट्यूब चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है तो आप यूट्यूब के साथ उसके पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के योग्य हो जाते हो । 

उसके बाद ही आप पैसा कमा पाओगे । जब तक आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा watchtime पूरा नहीं होता है । तब तक आपको कोई पैसा नहीं मिलता है। तब तक आपको फ्री में वीडियो बनाते रहने होंगे । यूट्यूब के मोनेटाइजेशन critaria को पूरा करने के लिए ।


जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा watchtime पूरा हो जायेगा । आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में अप्लाई करना होगा । youtube se paise kaise kamaye 2023 मे ये आपका पहला चरण पूरा हो जाएगा । 

आप इसके योग्य हो जाओगे । अप्लाई करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यू करेगा ।और यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा , आपने उनके सारे term and condition को मान कर वीडियो बनाए है तो 1 से 2 दिनों में आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा । 

इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर आपके वीडियो में जितने भी advertisement आयेगे उनका आपका पैसा मिलेगा । 

YouTube se paise kaise kamaye 2023 video


1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

याद रखिए यूट्यूब पर लाइक शेयर subscribe ya comment करने के कुछ भी पैसा नही मिलता है । सिर्फ आपके वीडियो पर जो ads चलते है उनका हो पैसा मिलता है ।

youtube se paisa kaise kamaye

google adsense kya hai

अब ये पैसा कहा दिखेगा और कहां जमा होगा और आपके बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर होगा । यूट्यूब आपके चैनल से कमाए हुए पैसे हो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकता । 

इसके लिए यूट्यूब आपको google adsense का अकाउंट मांगता है । अब ये गूगल एडसेंस क्या है ? गूगल एडसेंस गूगल का वॉलेट है जहां पर आपके यूट्यूब चैनल का पैसा जमा होता रहता है । 

गूगल एडसेंस सिर्फ यूट्यूब के लिए इस्तेमाल नहीं होता , बल्कि यदि आपके पास कोई वेबसाइट है और आप वहा से पैसे कमा रहे हो तो उसका पैसा भी यहीं जमा होता रहता है । इसके बाद गूगल एडसेंस से पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है । 

google adsense


हर महीने के 20 से 25 तरीक के बीच में आपका यूट्यूब का पैसा जो गूगल एडसेंस में जमा होता रहता है वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है । लेकिन शर्त ये है की महीने के 20 से 25 तारीक तक आपके गूगल एडसेंस में 100$ पूरा हो जाना चाहिए ।

 यदि पूरा नहीं होता है तो पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर नहीं होता है । जिस महीने आपका 100$ पूरा होगा उसी महीने पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेगा । 

और यूट्यूब पर इस महीने का पैसा अगले महीने मिलता है । अगले महीने का पैसा उसके बाद वाले महीने में मिलता है । इसको भी ध्यान में रखे।





यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?





इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है. यूट्यूब को 2005 में लॉन्च किया गया था तब से इसमें लोगों के दिनों में काफी जगह बना ली है.



यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं ?


यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के पैसे नहीं मिलते है । बल्कि views के पैसे मिलते है । यदि आपके चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर है लेकिन आपके views नहीं आते तो आपको कोई पैसा नहीं मिलता है ।

लेकिन यदि आपके चैनल पर सिर्फ 1 हजार ही सब्सक्राइबर है लेकिन आपके अच्छे views आते है तो आप 10 लाख सब्सक्राइबर वाले से ज्यादा पैसा कमाओगे । भारत मे किसी भी यूट्यूब चैनल मे औसत 2500 views मे 1 डॉलर बन जाता है ।




100k व्यूज के लिए यूट्यूब कितना भुगतान करता है?

यूट्यूब का किसी भी चैनल को भुगतान करने का पैसा fix नहीं होता है । बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करता है , जैसे कौन से कटगेरी का चैनल है । और 100k व्यूज पर कितना बार ads चला है । फिर भी एक औसत मान के चले तो 100k व्यूज के लिए यूट्यूब 45 से 55 डॉलर भुगतान करता है ।


यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए 4000 घंटा watchtime होना चाहिए । आपका पूरा अपलोड किया हुआ विडियो मिलकर 4000 घंटा यानि कि 120000 मिनट देखा जाना चाहिए पिछले 365 दिन मे । उसके बाद जो भी व्यूज आएगा उसका पैसा मिलेगा ।


क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?

हाँ , यूट्यूब हर महीने पैसे देता है यदि लगातार आपके चैनल का विडियो देखा जा रहा है तो ।


भारत में यूट्यूबर्स को कितना पैसा मिलता है?
भारत में यूट्यूबर्स को मिनिमम 8000 से लेकर उसके ऊपर जितना वो कमा सकता है उतना पैसा मिलता है।


कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
1000 सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे मिलते हैं साथ ही 4000 घंटा का watchtime भी पूरा होना चाहिए आपके चैनल पर ।


यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?
यूट्यूब पर कोई एक व्यक्ति सबसे ज्यादा फ़ेमस नहीं है । हर कटगेरी मे कोई न कोई फ़ेमस है । फिर भी कुछ बड़े नाम बताना चाहूँगा । जैसे अजय नागर यानि carry minati जो कि एशिया के सबसे बड़े youtuber है subscriber के मामले मे ।
इसके अलावा भुवम बाम , संदीप माहेश्वरी , अमित बड़ाना आदि है ।


यूट्यूब पर ज्यादा सर्च क्या होता है?
यूट्यूब पर ज्यादा song सर्च होता है । इसलिए सबसे ज्यादा पूरे यूट्यूब मे t - series के सबसे ज्यादा subscriber है ।
For daily earning you can checkout this ysense se pisa kaise kamaye